Slider
Slider
Slider
Slider

विश्वकर्मा समाज को पूर्ण रूप से समर्पित समाज की वेबसाइट पर आप सभी लोगों का स्वागत है
विश्वकर्मा समाज रायपुर, छ.ग.

हम अपने प्राचीन ग्रंथो उपनिषद एवं पुराण आदि का अवलोकन करें तो पायेगें कि आदि काल से ही विश्वकर्मा शिल्पी अपने विशिष्ट ज्ञान एवं विज्ञान के कारण ही न मात्र मानवों अपितु देवगणों द्वारा भी पूजित और वंदित है। भगवान विश्वकर्मा के आविष्कार एवं निर्माण कोर्यों के सन्दर्भ में इन्द्रपुरी, यमपुरी, वरुणपुरी, कुबेरपुरी, पाण्डवपुरी, सुदामापुरी, शिवमण्डलपुरी आदि का निर्माण इनके द्वारा किया गया है। पुष्पक विमान का निर्माण तथा सभी देवों के भवन और उनके दैनिक उपयोगी होनेवाले वस्तुएं भी इनके द्वारा ही बनाया गया है। कर्ण का कुण्डल, विष्णु भगवान का सुदर्शन चक्र, शंकर भगवान का त्रिशुल और यमराज का कालदण्ड इत्यादि वस्तुओं का निर्माण भगवान विश्वकर्मा ने ही किया है।

Click Here

Vishwakarma Samaj

I proud to be Vishwakarma

आधुनिक दुनिया अपने आधुनिक तकनीकों पर बड़ा ही घमंड करती है वह यह नहीं जानते कि तुम्हारे बिना यह सब अधूरा है। ।

- रमेश शर्मा (विश्वकर्मा समाज अध्यक्ष)

निर्माण तथा अविष्कार का कोई भी कार्य तब तक असंभव है जब तक स्वयं विश्वकर्मा जी का आशीर्वाद ना हो। ।

- रमेश शर्मा (विश्वकर्मा समाज अध्यक्ष)

मेरे जीवन में समस्त निर्माण और यंत्र आपके आशीर्वाद से प्राप्त हुए हैं आप सदैव इनकी रक्षा करें और हमें नए-नए अविष्कार तथा यंत्र की प्राप्ति के लिए आशीर्वाद दें। ।

- रमेश शर्मा (विश्वकर्मा समाज अध्यक्ष)

तुम चाहो तो खंडहर को भी बना देते हो स्वर्ग सा महल अद्भुत है तुम्हारी शिल्पकारी तुम्हें पूजे सब नर और नारी। ।

- रमेश शर्मा (विश्वकर्मा समाज अध्यक्ष)

दुनिया करे तुम्हारी जय जयकार तुम ही हो सच्चे कलाकार कोई न तुमसा वह पाया है कोई न तुमसा बना पाया है। ।

- रमेश शर्मा (विश्वकर्मा समाज अध्यक्ष)

विश्वकर्मा पूजा 2021

भगवान विश्वकर्मा का जन्म मान्यता के अनुसार समुद्र मंथन से माना गया है। वह प्रत्येक निर्माण के देवता माने गए हैं। अतः अस्त्र-शस्त्र,आयुध आदि संपूर्ण रचना विश्वकर्मा जी ने की। इतना ही नहीं भगवान शिव शंकर ने जब अपने लिए सोने की लंका का निर्माण कराने का सोचा तो इस निर्माण के लिए विश्वकर्मा जी को याद किया। गया राम ने पर्णकुटी का निर्माण भी विश्वकर्मा से करवाया। इतना ही नहीं द्वापरयुग में भी अनेकों शानदार कलाकृतियों का निर्माण भगवान विश्वकर्मा ने किया। 2021 में विश्वकर्मा पूजा सितंबर माह के 17 तारीख शुक्रवार के दिन है। इस दिन आप अपने घर में साफ-सफाई करते हुए भगवान विश्वकर्मा की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कीजिए। इनकी प्रसन्नता से आपका वैभव बना रहेगा सदैव नए विचार आपके मन में आते रहेंगे, सृजनात्मक शक्ति आपकी बढ़ती रहेगी। अतः यह पूजा लाभकारी है विशेष रूप से पूर्वांचल के क्षेत्र में इसकी पूजा की जाती है, वैसे तो संपूर्ण भारत वर्ष में इस त्यौहार को मनाया जाता है



Welcome You

No posts.
No posts.

Contact Us

Contact Form

Name

Email *

Message *